Uttar Pradesh: मुख्तार अंसारी का करीबी संजीव जीवा की हत्या, वकील की ड्रेस में आए थे हमलावर

firing in lucknow
ANI
अंकित सिंह । Jun 7 2023 4:45PM

संजीव जीवा पर उस समय हमला किया गया जब उसे एक आपराधिक मामले में अदालत में सुनवाई के लिए लाया जा रहा था। टीवी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बदमाशों ने कथित तौर पर 6 राउंड गोलियां बरसाईं।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आई है। लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संजीव जीवा मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता था। दावा किया जा रहा है कि कातिल वकील की ड्रेस पहनकर आए थे। उन्होंने कचहरी में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। मारा गया संजीव जीवा माहेश्वरी भी उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया था। संजीव जीवा पर भाजपा नेता ब्रह्मदत्त दिवेदी के हत्या का आरोप था। 

संजीव जीवा पर उस समय हमला किया गया जब उसे एक आपराधिक मामले में अदालत में सुनवाई के लिए लाया जा रहा था। टीवी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बदमाशों ने कथित तौर पर 6 राउंड गोलियां बरसाईं। गैंगस्टर संजीव जीवा को कुख्यात गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है। संजीव जीवा की हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार होने में सफल रहे।

हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। एक कंपाउंडर के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने वाले संजीव जीवा ने आखिरकार खुद को अंडरवर्ल्ड में डूबा हुआ पाया। उसे मुन्ना बजरंगी का करीबी सहयोगी भी कहा जाता था, जिसकी 2018 में बागपत जेल में सजा काटने के दौरान हत्या कर दी गई थी। जीवा को एक क्रिमिनल केस में सुनवाई के लिए लखनऊ कोर्ट लाया गया था। उसपर कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़