Uttar Pradesh: खत्म हुआ सस्पेंस, अलग हुए सपा और अपना दल के रास्ते, अखिलेश का ऐलान

akhilesh pallavi
ANI
अंकित सिंह । Mar 21 2024 4:01PM

आपको बता दें कि अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश के सिराथू से विधानसभा का चुनाव लड़ा था और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराया था। राज्यसभा चुनाव के दौरान दोनों दलों की नाराजगी खुलकर सामने आई थी।

उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का एक और साथी अलग हो चुका है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद ऐलान करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी के बीच अलायंस टूट चुका है। उन्होंने कहा कि 2022 में गठबंधन था लेकिन 2024 में नहीं है। इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि लोकसभा चुनाव में अपना दल कमेरावादी और समाजवादी पार्टी के रास्ते बिल्कुल अलग-अलग है। 

इसे भी पढ़ें: BSP ने उत्तर प्रदेश के आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया

आपको बता दें कि अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश के सिराथू से विधानसभा का चुनाव लड़ा था और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराया था। राज्यसभा चुनाव के दौरान दोनों दलों की नाराजगी खुलकर सामने आई थी। अंतिम समय में पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान किया था। लेकिन अपना दल कमेरावादी लगातार इंडिया गठबंधन से उत्तर प्रदेश में तीन सीटों की मांग कर रहा था। उसके द्वारा 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने का ऐलान भी किया जा चुका था। 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: सपा ने उत्तर प्रदेश में छह और सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

इसी के बाद से गठबंधन को लेकर लगातार आशंकाओं का दौर जारी था। आज अखिलेश यादव ने खुद ही गठबंधन को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया। अपना दल ने मिर्जापुर सीट पर भी दावा ठोका था। हालांकि समाजवादी पार्टी ने उसे पर अपना प्रत्याशी बुधवार को ऐलान कर दिया जिससे दोनों दलों के बीच की दरार खुलकर सामने आ गई थी। बुधवार को अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि आज गठबंधन के तहत हम अपनी तीन सीटें फूलपुर, मिर्ज़ापुर, कौशांबी घोषित कर रहे हैं। इन तीन सीटों तक हमारी बातचीत इंडिया गठबंधन से हुई थी और हम लगातार इंडिया गठबंधन से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इन तीन सीटों के लिए हम लगातार इंडिया गठबंधन से बात कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़