Uttar Pradesh: तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

sisters died
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

गोसाईगंज के थानाध्यक्ष राघवेन्द्र रावत ने मंगलवार को बताया कि वासुपुर गांव में अजय कुमार दुबे की दो पुत्रियां खेल रही थीं और वे खेलते-खेलते घर के सामने तालाब के पास पहुंच गई।

सुलतानपुर। जिले में गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दो मासूम सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गोसाईगंज के थानाध्यक्ष राघवेन्द्र रावत ने मंगलवार को बताया कि वासुपुर गांव में अजय कुमार दुबे की दो पुत्रियां खेल रही थीं और वे खेलते-खेलते घर के सामने तालाब के पास पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: Rajnath Singh प्रधानमंत्री के ‘‘सीरियस उम्मीदवार’’ : सत्यपाल मलिक

रावत ने बताया कि श्रीयांशी (पांच) एवं प्रियांशी (तीन) नाम की ये दोनों बहनें अचानक तालाब में गिर गईं, जिससे दोनों की डूबने मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़