'एक पेड़ मां के नाम’ अभियान- 37 करोड़ पौधे लगाकर उत्तर प्रदेश रचेगा नया कीर्तिमान, सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान

Uttar Pradesh
ANI
रेनू तिवारी । Jul 9 2025 11:40AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत एक ही दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तैयार है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत एक ही दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश आज यानी नौ जुलाई को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत नया कीर्तिमान बनाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Amit Shah से मिले Keshav Prasad Maurya, Uttar Pradesh में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और प्रेरणादायक मार्गदर्शन में पिछले आठ वर्षों में 204 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए गए, जिससे वन क्षेत्र पांच लाख एकड़ और बढ़ गया है। इसी क्रम में आज एक ही दिन में उत्तर प्रदेश में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आइए, इस अभियान में सहभागी बनकर धरती माता के पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से ‘मां’ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करें।’’ एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री ने हिंदी के प्रमुख अखबार में प्रकाशित अपने लेख को साझा किया, जिसका शीर्षक था ‘‘आइए करें वसुधा का हरित श्रृंगार’’ राज्य के वार्षिक पौधारोपण अभियान का उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा, ‘‘नौ जुलाई से शुरू हो रहे पौधारोपण अभियान-2025 में हम केवल पौधे नहीं लगाएंगे। हम भविष्य रोपेंगे, हम संस्कार रोपेंगे।

इसे भी पढ़ें: नेपाल-चीन सीमा पर बाढ़ के कारण नौ लोगों की मौत, 20 अन्य लापता

इससे पहसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को 'एक पेड़ माँ के नाम 2.0' अभियान के तहत एक पेड़ लगाया, जो माताओं के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि और पर्यावरण संरक्षण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की दिशा में एक कदम आगे है।

यह कार्यक्रम हरियाणा के फरीदाबाद को नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने वाले 31 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर आयोजित किया गया, जिसमें बुनियादी ढाँचे के विकास और हरित पहलों के संयोजन पर ज़ोर दिया गया।

गडकरी ने व्यक्तिगत श्रद्धांजलि को पारिस्थितिक ज़िम्मेदारी से जोड़ते हुए प्रत्येक भारतीय से अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाने का आग्रह किया। सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में 60,000 किलोमीटर से अधिक नए राजमार्गों का निर्माण किया गया है, और इन मार्गों पर सोच-समझकर हरियाली को शामिल किया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़