Uttarakhand: पीर कलियर सूफी दरगाह ने पाकिस्तान के श्रद्धालुओं को भेंट की भगवद् गीता, गंगाजल

Uttarakhand Pir Kaliyar
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

त्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने रविवार को कहा कि यह पीर कलियर के इतिहास में पहली बार है कि पाकिस्तान के जायरीनों को भगवद् गीता की प्रतियां और गंगाजल भेंट किया गया। वार्षिक उर्स शनिवार को संपन्न हो गया।

 सूफी संत साबिर पाक के उर्स में पीर कलियर की जियारत के लिए पाकिस्तान से आए जायरीनों को भगवद् गीता की प्रतियां और गंगाजल भेंट किया गया। 13वीं सदी के सूफी संत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर कलियरी की दरगाह को सरकार साबिर पाक के नाम से भी जाना जाता है।

यहां मुस्लिम और हिंदू दोनों ही समुदाय के लोग माथा टेकने आते हैं।यह दरगाह गंगा के तट पर रूड़की के पास कलियर गांव में स्थित है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने रविवार को कहा कि यह पीर कलियर के इतिहास में पहली बार है कि पाकिस्तान के जायरीनों को भगवद् गीता की प्रतियां और गंगाजल भेंट किया गया। वार्षिक उर्स शनिवार को संपन्न हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़