गहलोत सरकार पर जमकर बरसीं वसुंधरा राजे, हर क्षेत्र में बताया विफल

वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों का सारा ठीकरा उस मोदी सरकार पर फोड़ रही है, जिसने देश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और जिनकी चर्चा देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में है।
इसे भी पढ़ें: महर्षि वाल्मीकि ने श्रीराम के चरित्र का साक्षात्कार कराकर ऊर्जा का संचार किया : योगी आदित्यनाथ
उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों का सारा ठीकरा उस मोदी सरकार पर फोड़ रही है, जिसने देश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और जिनकी चर्चा देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में है। राजे ने कहा कि आचार संहिता को निकाल दिया जाए तो गहलोत सरकार के अब सिर्फ़ 350 दिन बचे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को 2003 में 120 और 2013 में 163 सीट मिली थीं और अब यह इस आँकड़े को भी पार करेगी लेकिन इसके लिए एकजुट होकर मेहनत करनी पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कहा- शोध की संभावनाओं को आगे नहीं बढ़ा कर हम पिछड़ गए हैं
उन्होंने कहा कि किसानों का 10 दिन में कर्ज माफ करने का वादा करने वाली कांग्रेस के 10 दिन चार साल में भी पूरे नहीं हुए। राजे ने कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश का विकास रुक गया है और जहां लड़ाई अपराध, अत्याचार, अन्याय और आतंक से होनी चाहिए, वहाँ यह सरकार अपने आपको बचाने के लिए अपनों से लड़ाई लड़ रही है।
अन्य न्यूज़













