बच्चों को अपनी मातृभाषा हिंदी सीखनी चाहिए: वेंकैया नायडू

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 24 2017 10:32AM
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस बात पर जोर दिया कि सभी को अपनी मातृभाषा में पारंगत होना चाहिए और बच्चों को हिंदी भी सीखनी चाहिए। नायडू ने कहा, ‘‘मातृभाषा सीखने के बाद अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो कोई समस्या नहीं है।
चेन्नई। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस बात पर जोर दिया कि सभी को अपनी मातृभाषा में पारंगत होना चाहिए और बच्चों को हिंदी भी सीखनी चाहिए। नायडू ने कहा, ‘‘मातृभाषा सीखने के बाद अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो कोई समस्या नहीं है। मैं जानता हूं कि चेन्नई में हूं, लेकिन कहना चाहूंगा कि बच्चों को हिंदी भी सीखनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसे थोपा बिल्कुल नहीं जाना चाहिए। किसी को किसी पर कोई भाषा नहीं थोपनी चाहिए।’’ नायडू यहां पास के कांचीपुरम जिले के कत्तनकोलातुर में एसआरएम यूनिवर्सिटी के विशेष दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़