विजय रूपानी ने मंत्रियों को आवंटित किए विभाग
![](https://images.prabhasakshi.com/2016/8/2016_8$largeimg09_Aug_2016_103650550.jpg)
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने सोमवार को अपने नए कार्य का प्रभार संभालते हुए अपनी परिषद के मंत्रियों को पोर्टफोलियो आवंटित किए और महत्वपूर्ण गृह विभाग अपने पास रखा।
गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने सोमवार को अपने नए कार्य का प्रभार संभालते हुए अपनी परिषद के मंत्रियों को पोर्टफोलियो आवंटित किए और महत्वपूर्ण गृह विभाग अपने पास रखा। पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफा देने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में रविवार को शपथ ग्रहण करने वाले रूपानी ने सोमवार को मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ यहां लंबी वार्ता भी की।
रूपानी ने आनंदीबेन की तरह बड़े पोर्टफोलियो अपने पास रखे हैं जबकि नितिन पटेल को फिर से वित्त विभाग दिया गया है। पटेल नरेंद्र मोदी नीत सरकार में भी यही विभाग संभाला करते थे और बाद में 2014 में मुख्यमंत्री पद संभालने वाली आनंदीबेन ने उनसे इस विभाग की जिम्मेदारी ले ली थी। पटेल ने कहा, ‘‘हमारे मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने मुझसे विस्तृत चर्चा की और हमारी पार्टी के नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद पोर्टफोलियो तय किए।’’
रूपानी ने प्रभार संभालने से पहले महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और बीआर अंबेडकर की प्रतिमाओं को श्रद्धांजलि दी। रूपानी जिन विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे उनमें सामान्य प्रशासन, गृह, प्रशासनिक सुधार एवं प्रशिक्षण, योजना, उद्योग, खनन एवं खनिज, बंदरगाह, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं तकनीकी और सूचना एवं प्रसारण शामिल हैं। एक अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार जो विभाग किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, उनके कामकाज की जिम्मेदारी भी रूपानी संभालेंगे। नितिन पटेल को वित्त, शहरी विकास एवं शहरी आवास, सड़क एवं भवन, राजधानी परियोजना, नर्मदा, कल्पसर एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग सौंपे गए है।
अन्य न्यूज़