सपा को वोट देने का मतलब भाजपा की जीतः मायावती

[email protected] । Nov 19 2016 4:28PM

बसपा प्रमुख मायावती ने आज कहा कि मुसलमानों का हित समाजवादी पार्टी के राज में सुरक्षित नहीं है और सपा को वोट देने का मतलब भाजपा की जीत सुनिश्चित करना है।

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने आज कहा कि मुसलमानों का हित समाजवादी पार्टी के राज में सुरक्षित नहीं है और सपा को वोट देने का मतलब भाजपा की जीत सुनिश्चित करना है। मायावती ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के सर्वसमाज के साथ साथ मुस्लिम समुदाय को यह समझना बहुत जरूरी है कि उनका हित सपा में बिल्कुल सुरक्षित नहीं है... अब दो खेमों में बंटी सपा को वोट देने का मतलब है भाजपा को मजबूत करना और उसे जिताना।’’

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से सपा सरकार बनी है, तब से कानून का राज समाप्त हो गया है और उसकी जगह गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, अराजक, भ्रष्ट और सांप्रदायिक तत्वों का जंगलराज चल रहा है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सपा परिवार में आपसी वर्चस्व को लेकर मचे घमासान की वजह से कानून व्यवस्था की स्थिति और दयनीय हो गयी है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार की ड्रामेबाजी और ढुलमुल नीति एवं भाजपा से उसकी मिली-भगत के कारण ही प्रदेश में अनेक छोटे बड़े सांप्रदायिक दंगे हुए और लाखों लोग प्रभावित हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़