जयपुर में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, तीन मजदूर घायल

house collapse
ANI

मलबे में फंसे तीन मजदूरों को निकाल लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल भेजा गया है। यादव ने कहा कि बाकी मलबा हटाया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि कोई और मजदूर तो मलबे में दबा हुआ नहीं है।

जयपुर के सुभाष चौक इलाके में सोमवार को निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए। सुभाष चौक के थानाधिकारी किशन यादव ने बताया कि यह घटना पन्नीगरान मोहल्ले में हुई जहां एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई।

उन्होंने कहा, मलबे में फंसे तीन मजदूरों को निकाल लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल भेजा गया है। यादव ने कहा कि बाकी मलबा हटाया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि कोई और मजदूर तो मलबे में दबा हुआ नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़