आरओ कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जल गुणवत्ता रिपोर्ट से छेड़छाड़ की गई: आप

water-quality-report-tampered-to-benefit-ro-companies-aap
पार्टी ने यह भी पूछा कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का इन कंपनियों से क्या संबंध है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने दावा किया कि आरओ कंपनियों के समर्थन में माहौल बनाने के लिए रिपोर्ट पेश की गई। उन्होंने झूठी रिपोर्ट बनाए जाने का आरोप लगाया।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को कहा कि रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) प्यूरीफायर के निर्माताओं को लाभ पहुंचाने के लिए बीआईएस की हालिया रिपोर्ट से ‘‘छेड़छाड़’’ की गई। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली का पानी गुणवत्ता जांच में खरा नहीं उतर पाया।

इसे भी पढ़ें: NGT के RO पर उठाए सवाल को लेकर SC ने 10 दिन के भीतर सरकार से मिलने का दिया निर्देश

पार्टी ने यह भी पूछा कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का इन कंपनियों से क्या संबंध है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने दावा किया कि आरओ कंपनियों के समर्थन में माहौल बनाने के लिए रिपोर्ट पेश की गई। उन्होंने झूठी रिपोर्ट बनाए जाने का आरोप लगाया।

 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़