NEET परीक्षा की पात्रता की शर्ते तय करने में हमारी कोई भूमिका नहीं: CBSE

We have no role in deciding the eligibility criteria for NEET exams: CBSE
[email protected] । Feb 27 2018 8:52PM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्पष्ट किया है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की पात्रता की शर्ते तय करने और शिकायतों के संबंध में निर्णय में उसकी कोई भूमिका नहीं है और यह भारतीय चिकित्सा परिषद को भेजा जाना चाहिए।

नयी दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्पष्ट किया है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की पात्रता की शर्ते तय करने और शिकायतों के संबंध में निर्णय में उसकी कोई भूमिका नहीं है और यह भारतीय चिकित्सा परिषद को भेजा जाना चाहिए। सीबीएसई का यह स्पष्टीकरण मुक्त विद्यालय के उम्मीदवारों एवं 12वीं कक्षा में अतिरिक्त विषय के रूप में जीव विज्ञान लेने वाले छात्रों को नीट परीक्षा देने से रोके जाने के बारे में कई शिकायतों के मद्देनजर आई है।

बोर्ड ने अपने परामर्श में कहा है कि सीबीएसई की जिम्मेदारी नीट परीक्षा आयोजित करने तक ही सीमित है जो एमसीआई द्वारा तय पात्रता शर्तो के आधार पर होती है। पात्रता शर्ते तय करने में सीबीएसई की कोई भूमिका नहीं है। सीबीएसई ने नीट परीक्षा के लिये पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मंगाये हैं । यह परीक्षा देशभर में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिये आयोजित कराये जाते हैं। इसके लिये आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 9 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं । नीट 2018 परीक्षा पूरे देश में 6 मई को आयोजित की जायेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़