उत्तराखंड संकट से हमारा कोई लेना-देना नहीं है: रामदेव

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 22, 2016 5:30PM
योग गुरु रामदेव ने आज कहा कि उत्तराखंड में राजनीतिक संकट से उनका कोई लेना-देना नहीं है जहां उच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति शासन को रद्द कर दिया है।
योग गुरु रामदेव ने आज कहा कि उत्तराखंड में राजनीतिक संकट से उनका कोई लेना-देना नहीं है जहां उच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति शासन को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तराखंड संकट से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। वे अपना काम कर रहे हैं और हम अपना काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम इसमें संलिप्त नहीं हैं। अगर कोई झूठ बोलता है तो उसका कोई जवाब नहीं है। हम जो करते हैं वह खुलकर करते हैं।’’ कांग्रेस ने पिछले महीने रामदेव पर आरोप लगाए थे कि वह भाजपा नेतृत्व के साथ मिलकर राज्य सरकार को गिराने का षड्यंत्र ‘‘रच रहे हैं।’’ तब उन्होंने इन आरोपों से इंकार किया था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़