लोकसभा में समर्थन देने के बाद ठाकरे का रुख बदला, बोले- CAB पर सभी चीजें करें स्पष्ट

we-will-not-give-support-to-the-bill-unless-things-are-clear-says-uddhav-thackeray-over-cab

नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब तक सभी चीजें नहीं होंगी हम इस पर समर्थन नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी नागरिक इस बिल की वजह से डरा हुआ है तो उसका संदेह दूर करना जरूरी है। वे हमारे लोग हैं, उनके सवालों का जवाब देना जरूरी है।

मुंबई। नागरिकता संशोधन विधेयक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर चीजें जब तक साफ नहीं होंगी हम इस पर समर्थन नहीं देंगे। आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक सोमवार की देर रात लोकसभा में पारित हो गया और शिवसेना ने इसका समर्थन किया था।

इसे भी पढ़ें: असम में कैब के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर कोई भी नागरिक इस बिल की वजह से डरा हुआ है तो उसका संदेह दूर करना जरूरी है। वे हमारे लोग हैं, उनके सवालों का जवाब देना जरूरी है। इसके साथ ही ठाकरे ने भाजपा पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि जो भी उनसे असहमत हैं, वो देशद्रोही है। ऐसी उनका भ्रम है। हमने राज्यसभा के लिए इसमें कई संशोधन सुझाए हैं। यह एक भ्रम है कि केवल बीजेपी देश की चिंता करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़