अगले महीने से शुरू होगा पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र

West Bengal assembly

राज्य सरकार ने सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह से विधानसभा का सत्र बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा है। सुरक्षा के सभी प्रावधानों का भी पालन किया जाएगा।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र अगले महीने शुरू होगा और इस दौरान कोविड-19 के संबंध में सुरक्षा से जुड़े सभी नियमों का पालन किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह से विधानसभा का सत्र बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा है। सुरक्षा के सभी प्रावधानों का भी पालन किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: ममता ने केंद्र से की अपील की, कहा- हालात सुधरने तक JEE और NEET की परीक्षाएं स्थगित की जाएं

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि सत्र शुरू करने के संबंध में योजना बनायी जा रही है। उन्होंने बताया, ‘‘अगले महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में सत्र शुरू होगा। हम इस पर काम कर रहे हैं कि कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए किस तरह सत्र चलाया जाए। राज्य सरकार से अभी प्रस्ताव मिलना बाकी है।’’ विधानसभा के एक सूत्र ने बताया कि यह एक छोटा सत्र होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़