पश्चिम बंगाल: चिटफंड घोटाला मामले में 22 स्थानों पर CBI की छापेमारी

west-bengal-cbi-raid-on-22-places-in-chitfund-scam-case
[email protected] । Jul 1 2019 4:50PM

शिकायत में यह आरोप लगाया गया कि 250 से अधिक एजेंटों ने उनसे एजेंसी के प्रमोटर और निदेशकों द्वारा आकर्षक वापसी का वादा करके धोखा किया गया था। इन एजेंटों में से प्रत्येक ने करीब एक करोड़ रुपये जमा किये थे। यह आरोप लगाया गया कि निवेशकों को परिपक्व राशि का भुगतान नहीं किया गया।

नयी दिल्ली। सीबीआई पश्चिम बंगाल में 22 स्थानों पर छापेमारी कर रही है जो न्यू लैंड एग्रो इंडस्ट्रीज के निदेशक एवं प्रमोटरों के परिसर हैं। न्यू लैंड एग्रो इंडस्ट्रीज पोंजी घोटाला मामले में आरोपित कंपनियों में से एक है। यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के आदेशों पर मई 2017 में मामला दर्ज किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने एजेंसी को पोंजी घोटाले में कथित रूप से शामिल सभी कंपनियों की जांच करने का निर्देश दिया था जिसकी जांच पश्चिम बंगाल की एक विशेष जांच टीम कर रही है।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल के पूर्व सीएम के भाई पर भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने कसा शिकंजा

शिकायत में यह आरोप लगाया गया कि 250 से अधिक एजेंटों ने उनसे एजेंसी के प्रमोटर और निदेशकों द्वारा आकर्षक वापसी का वादा करके धोखा किया गया था। इन एजेंटों में से प्रत्येक ने करीब एक करोड़ रुपये जमा किये थे। यह आरोप लगाया गया कि निवेशकों को परिपक्व राशि का भुगतान नहीं किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़