क्या है अमृतसर टिफिन बम मामला, जिसमें NIA ने भिंडरावाले के पोते को किया गिरफ्तार

Amritsar tiffin bomb case
अभिनय आकाश । Aug 20 2021 6:16PM

एनआईए और आईबी की टीम ने जसबीर सिंह रोडे के बेटे गुरमुख सिंह को अपनी हिरासत में ले गई है। जांच एजेंसी ने उनके कमरे से तीन बैग भी बरामद किए गए हैं। कहा जा रहा है इसमें टिफिन बम, पिस्टल और आरडीएक्स मिला है।

अमृतसर टिफिन बम मामले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खालिस्तान के पैरोकार जरनैल सिंह भिंडारावाले के भतीजे और श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार सिख प्रचारक जसबीर सिंह रोडे के जालंधर स्थित घर पर छापामारी की है। एनआईए और आईबी की टीम ने जसबीर सिंह रोडे के बेटे गुरमुख सिंह को अपनी हिरासत में ले गई है। जांच एजेंसी ने उनके कमरे से तीन बैग भी बरामद किए गए हैं।  कहा जा रहा है इसमें टिफिन बम, पिस्टल और आरडीएक्स मिला है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब हाई कोर्ट ने दिए आदेश, कहा- पूर्व DGP सुमेध सैनी को फौरन रिहा करे

पाकिस्तानी रिश्तेदार विस्फोटक वाले टिफिन बॉक्स भेज रहे

 सीएनएन की खबर के अनुसार पाकिस्तान में रहने वाले उसके रिश्तेदार सीमापार से टिफिन में बम छिपाकर अमृतसर भेज रहे थे। जसबीर सिंह की इसी वर्ष 26 जनवरी को हिंसक हुए कृषि सुधार कानून विरोधी आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका थी। एनआईए ने 18 जनवरी को जसबीर को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। लेकिन जसबीर ने दावा किया था कि यह आंदोलन को कुचलने की एक साजिश है।

अमृतसर का टिफिन बम मामला

देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही थी लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी साजिशें रचने की कोशिशों से बाज नहीं आ रहा था। 9 अगस्त को पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए टिफिन बम फेंका। टिफिन में पांच हेंड ग्रिनेड भी मिले और स्प्रिंग और डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद हुए।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़