भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवाओं का क्या होगा: हार्दिक

what-will-happen-to-youth-like-us-who-fight-against-bjp-says-hardik
[email protected] । May 31 2019 8:20PM

चार साल पहले गुजरात में पाटीदार आरक्षण चलाने वाले पटेल ने ट्वीट में कहा, ‘‘अमित शाह जी गृह मंत्री बने हैं इसलिए मैंशुभकामनाएं देता हूं।

अहमदाबाद। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा प्रमुख अमित शाह को केंद्रीय गृह मंत्री बनने पर बधाई दी लेकिन यह भी पूछा कि उनके जैसे लोगों का क्या होगा जो भगवा पार्टी के खिलाफ लड़े। गांधी नगर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले अमित शाह को गुरुवार को नरेंद्र मोदी की दूसरी बार गठित सरकार में शामिल किया गया। 

चार साल पहले गुजरात में पाटीदार आरक्षण चलाने वाले पटेल ने ट्वीट में कहा, ‘‘अमित शाह जी गृह मंत्री बने हैं इसलिए मैंशुभकामनाएं देता हूं। लेकिन आज कुछ भक्तों के मुझे मैसेज आए कि अब तेरा क्या होगा हार्दिक। उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद भक्त काफी खुश हैं। भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवाओं को मार दिया जाएगा? चलो जैसी भगवान की इच्छा!’’

इसे भी पढ़ें: अनुप्रिया को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से वोटर मायूस

लोकसभा चुनाव के दौरान पाटीदार नेता ने कांग्रेस के लिए जमकर प्रचार किया था। ओबीसी श्रेणी में पाटीदार समुदाय को शामिल करने के लिए आंदोलन के दौरान पटेल ने शाह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि शाह के इशारे पर राज्य में प्रदर्शनकारियों से कठोर बर्ताव किया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़