मिस्टर विभीषण सड़क पर कब आ रहे हैं, अतिथि विद्वान और शिक्षक इंतजार कर रहे हैं- जीतू पटवारी

Jeetu Patwari
दिनेश शुक्ल । Jul 15 2020 10:21PM

जीतू पटवारी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अब जवाब नहीं दे रहे है, जो कहते थे सड़कों पर आउंगा। अब किसानों के दो लाख तक के ऋणमाफ कब होगें, कब सड़क पर आओगे। वह बताए, अतिथि विद्यवानों और शिक्षकों का नियमितिकरण कब होगा उनका वेतन कब मिलेगा यह बताए।

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बुधवार को शिवराज सरकार और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। जीतू पटवारी ने कोरोना महामारी के नियंत्रण को लेकर शिवराज सरकार से सवाल किया कि अब वो लोग कहा छुपकर बैठ गए जो कहते थे कि शिवराज सिंह जी और नरेन्द्र मोदी जी की सूझबूझ से कोविड की बीमारी भारत में असर नहीं करेगी। लेकिन स्थिति अब नियंत्रण से बाहर हो रही है। दस लाख के लगभग मरीज हो गए है, इंदौर और अन्य शहरों में लगातार कोरोना संक्रमित बढ़ते जा रहे है। जिसकी वजह से एक बार फिर लॉक डाउन की स्थिति बन रही है। जीतू पटवारी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते बेरोजगारी सिर चढ़कर बोल रही है, लोगों को खाने पीने की परेशानी घर परिवार में आ रही है। इसका असर यह हो रहा है कि लूट और चोरीयाँ होने लगी है, आत्महत्याएं होने लगी है। उन्होंने कहा कि मंदिर में जाना मना है, स्कूल बंद है, कालेज बंद है, शहरों में बाजारों में भी प्रतिबंध है। भीड़भाड़ नहीं करना है धारा 144 लगी हुई है। लेकिन चुनावी रैलीयां चालू है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में एसिड अटैक पीड़ितों को मिलेगी 5 हजार रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी यहीं नहीं रूके और कहा कि शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया जगह-जगह चुनावी भाषण देकर लोगों को समझाने में लगे है कि हमने लोकतंत्र की हत्या की है हमें वोट दो। वही किसानों के भी फसलों के दाम नहीं मिल रहा है। शिवराज जी आप किसान हितैषी होने की बात करते हो किसानों को पैसा कब दोगें यह बताओ। किसान अब फिर आत्महत्या करने को मजूबर हो रहे है। जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ सरकार में किसानों की आत्महत्या रूकी थी जो अब फिर बढ़ गई है। कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार का एक सूत्रीय कार्यक्रम चल रहा है विधायकों को प्रलोभन देकर उन्हें खरीदने का। हम निर्वाचन आयोग से जल्द से जल्द चुनाव कवाने का आग्रह करेगें और कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग जाकर इस मामले पर ज्ञापन देगा। जीतू पटवारी ने कहा कि जिस दिन प्रदेश की 25 विधानसभा सीटों के परिणाम आएगें उस दिन शिवराज सरकार का अंत हो जाएगा।

जीतू पटवारी ने  कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अब जवाब नहीं दे रहे है, जो कहते थे सड़कों पर आउंगा। अब किसानों के दो लाख तक के ऋणमाफ कब होगें, कब सड़क पर आओगे। वह बताए, अतिथि विद्यवानों और शिक्षकों का नियमितिकरण कब होगा उनका वेतन कब मिलेगा यह बताए। उन्होनें कहा कि पिछली सरकार में भ्रष्ट्राचार था वह बताएं कि उनके समर्थक मंत्रीयों के पास जो विभाग थे उनमें क्या भ्रष्ट्राचार हुए वह बताएं। जीतू पटवारी ने कहा कि अगर भ्रष्ट्राचार हुआ है तो उसके सबूत पेश करें। आरोप प्रत्यारोप की राजनीति न करें मुझे लगता है कि आप फ्रस्टेड हो गए है। 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया परिवार से जुड़े कमलाराजे ट्रस्ट को लेकर उच्च न्यायालय ने सरकार को किया नोटिस जारी

पटवारी ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग लोकसेवा की बात करते थे उनके खिलाफ लोग कोर्ट गए है। कोर्ट में जाकर सरकारी ट्रस्ट प्राइवेट ट्रस्ट कैसे हो गए। सरकारी जमीनों पर प्राइवेट नाम कैसे डल गए। पूरे ग्वालियर-चंबल में इस बात की चर्चा है कि क्या कारण है कि एक अपने आपको राजा-महाराजा के परिवार से आने वाले गरीबों की, सरकार की जमीनें कब्जा करने और छीनने में लगे है। जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा ने खरीद फरोख्त करके षणयंत्र करके सरकार बनाई। 100 दिन तक मंत्रिमंडल नहीं बना और 10 दिन तक विभाग नहीं बंटे और अब विभाग बंटे तो अखबरों ने लिखा मलाईदार विभागों के झगड़े और मलाईदार विभागों के लिए इतने दिन देरी हुई।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष

कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि सरकार चार महिनें से फाइलें पेडिंग पड़ी है, विकास को अवरूद्ध कर रखा था, जिस पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्रियों और हमारे विधायकों की नज़र रहेगी। भाजपा सरकार के मंत्रियों पर कांग्रेस पार्टी  का एक-एक नेता निगाह रखेगा और भ्रष्ट्राचारियों की पोल खोलेगा।  इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा की कथित पत्रकार प्यारे मियां जिस पर बच्चियों के यौन शोषण के आरोप लगे है उसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। वह कई रसूखदार लोगों के साथ फोटो में दिख रहा है। जाँचकर उस पर कडी कार्यवाही हो। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से आगामी मानसून सत्र के दौरान श्री कमलनाथ जी ही नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में होगें।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़