कांग्रेस से पीएम फेस कौन होगा? सवाल के जवाब में मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे

Mallikarjun Kharge
ANI
अंकित सिंह । Oct 12 2022 6:08PM

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव खत्म होने दो। मुझे अध्यक्ष बनने दो उसके बाद देखेंगे क्या होता है। दूसरी ओर शशि थरूर ने दावा किया है कि अगर वह कांग्रेस के अध्यक्ष बनते हैं तो पूरी तरह से पार्टी के मौजूदा संविधान को लागू करेंगे।

17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव होना है। कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में दो उम्मीदवार आमने सामने हैं। एक ओर मल्लिकार्जुन खड़गे हैं तो दूसरी ओर शशि थरूर हैं। दोनों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला है। दोनों अलग-अलग बातें कह रहे हैं और कार्यकर्ताओं को अपनी ओर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज मल्लिकार्जुन खड़गे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे थे। वहां वे अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे थे। इसी कड़ी में उनसे यह सवाल पूछ लिया गया कि अगले चुनाव में कांग्रेस की ओर से पीएम का चेहरा कौन होगा? क्या मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे या फिर राहुल गांधी? उनके इसके जवाब मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक कहावत का सहारा लिया। 

इसे भी पढ़ें: खरगे ने पुराने घटनाक्रम को याद करते हुए कहा- सोनिया गांधी ने 2005 में बैठक के लिए बुलाया और...

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव खत्म होने दो। मुझे अध्यक्ष बनने दो उसके बाद देखेंगे क्या होता है। दूसरी ओर शशि थरूर ने दावा किया है कि अगर वह कांग्रेस के अध्यक्ष बनते हैं तो पूरी तरह से पार्टी के मौजूदा संविधान को लागू करेंगे। इतना ही नहीं, शशि थरूर ने तो यह भी कह दिया कि उनके अध्यक्ष बनने के साथ ही संसदीय बोर्ड का गठन किया जाएगा जोकि कई वर्षों से नहीं बना है। इसके साथ ही शशि थरूर ने यह भी कहा है कि उनका पहला कदम कांग्रेस कार्य समिति का चुनाव कराना होगा ताकि पार्टी के भीतर लोकतंत्र का प्रसार हो सके। वहीं, खड़गे लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि चाहे अध्यक्ष कोई भी बने लेकिन हमारा प्रमुख लक्ष्य भाजपा और आरएसएस से लड़ना होगा। 

इसे भी पढ़ें: खड़गे के सामने नहीं टिक पा रहे शशि थरूर, गांधी परिवार की योजना सही दिशा में बढ़ रही है

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष पद उम्मीदवार शशि थरूर के आरोपों पर पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि हमें कोई नहीं बताता कि क्या करना चाहिए।अगर वे(शशि थरूर) मीडिया में आरोप लगाते हैं तो उसका जवाब मेरे पास नहीं है।कोई हमारा ध्यान इस पर आकर्षित करता है तो हम सुधार करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव प्राधिकरण ने यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया है कि दोनों उम्मीदवारों के लिए समान अवसर हो। उन्होंने बताया कि मतगणना से पहले उम्मीदवारों की मौजूदगी में मतपेटियों की सील को खोला जाएगा और सभी मतपत्रों को मिलाया जाएगा।’’ उनके अनुसार, कांग्रेस मुख्यालय में ही स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया जहां मतपेटियां रखी जाएंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़