Women's Commission के समक्ष 18 मार्च को पेश होऊंगा : भाजपा सांसद

B. Sanjay Kumar
प्रतिरूप फोटो
Twitter

आयोग ने सोमवार को कुमार को नोटिस जारी किया था और उन्हें राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस)की नेता के. कविता के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर 15 मार्च को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा था।

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद बी. संजय कुमार ने मंगलवार को कहा कि वह 18 मार्च को राज्य महिला आयोग के समक्ष पेश होंगे। आयोग ने सोमवार को कुमार को नोटिस जारी किया था और उन्हें राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस)की नेता के. कविता के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर 15 मार्च को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा था। आयोग को मंगलवार को लिखे एक पत्र में कुमार ने कहा कि वह 15 मार्च के बजाय 18 मार्च को आयोग के समक्ष पेश होंगे क्योंकि उन्हें संसद सत्र में शामिल होना है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: शिंदे ने सरकारी कर्मचारियों से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़