अजित पवार के समर्थन के बारे में सही समय आने पर बोलूंगा: देवेंद्र फडणवीस

will-speak-about-ajit-pawar-support-when-the-time-is-right-devendra-fadnavis
[email protected] । Nov 27 2019 7:27PM

विधान भवन परिसर में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैं अजित पवार के समर्थन से बनी सरकार पर सही समय आने पर बोलूंगा।”

मुंबई। महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि राकांपा नेता अजित पवार के समर्थन से गत सप्ताह बनी सरकार के विषय में वे सही समय आने पर बोलेंगे। विधान भवन परिसर में संवाददाताओं द्वारा इस विषय पर पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, “मैं इस पर सही समय आने पर बोलूंगा।” 

इसे भी पढ़ें: अजित पवार राकांपा विधायकों की बैठक में हुए शामिल

गौरतलब है कि अजित पवार के समर्थन से 23 नवंबर को सुबह फडणवीस ने सरकार बनाई थी जो तीन दिन बाद मंगलवार को गिर गई।  अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री और फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की पिछले शनिवार को शपथ ली थी। मंगलवार को पवार और फडणवीस दोनों ने अपने पदसे इस्तीफा दे दिया था। 

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़