पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए शुरू हो गया है काम: केजरीवाल

work-on-combating-pollution-from-stubble-burning-has-started-says-arvind-kejriwal
[email protected] । Aug 31 2019 6:52PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि साल 2015 से दिल्ली में प्रदूषण लगातार कम हो रहा है। सबकी मेहनत और सहयोग रंग लाया। सबको बधाई। अब इसे बढ़ने नहीं देना।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने नवंबर में पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से निपटने पर पहले ही काम शुरू कर दिया है और जल्द ही इस पर एक योजना साझा की जाएगी। उन्होंने टि्वटर पर कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर साल 2015 से कम हो गया है और अपने दावे को पुख्ता करने के लिए उन्होंने एक समाचार रिपोर्ट की क्लिप भी साझा की। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा से संजय सिंह ने पूछा सवाल, कौन देगा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टक्कर?

मुख्यमंत्री ने हिंदी में ट्वीट किया कि साल 2015 से दिल्ली में प्रदूषण लगातार कम हो रहा है। सबकी मेहनत और सहयोग रंग लाया। सबको बधाई। अब इसे बढ़ने नहीं देना। और कम करना है। उन्होंने कहा कि नवंबर में पड़ोसी राज्यों से पराली जलाने का धुआं आएगा, हमने उसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इसकी पूरी योजना जल्द आपसे साझा करेंगे। इसमें भी आप सबका सहयोग चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़