योगी आदित्यनाथ का विवादित ट्वीट, मुस्लिम लीग को बताया वायरस

yogi-adityanath-s-controversial-tweet-told-virus-to-the-muslim-league
अंकित सिंह । Apr 5 2019 2:53PM

योगी ने आगे लिखा, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे के साथ पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ मिल कर लड़ा था, फिर ये मुस्लिम लीग का वायरस आया और ऐसा फैला कि पूरे देश का ही बंटवारा हो गया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम लीग पर विवादित ट्वीट किया है। योगी ने लिखा, "मुस्लिम लीग एक वायरस है। एक ऐसा वायरस जिससे कोई संक्रमित हो गया तो वो बच नहीं सकता और आज तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ही इससे संक्रमित हो चुका है। सोचिये अगर ये जीत गए तो क्या होगा? ये वायरस पूरे देश मे फैल जाएगा।"

योगी ने आगे लिखा, "1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे के साथ पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ मिल कर लड़ा था, फिर ये मुस्लिम लीग का वायरस आया और ऐसा फैला कि पूरे देश का ही बंटवारा हो गया। आज फिर वही खतरा मंडरा रहा। हरे झण्डे फिर से लहर रहे। कांग्रेस मुस्लिम लीग वायरस से संक्रमित है, सावधान रहिये।

इसे भी पढ़ें: वीके सिंह की सफाई, कहा- मैंने ‘मोदी की सेना’ कहने वालों को देशद्रोही नहीं कहा

बता दें कि केरल में कांग्रेस का मुस्लिम लीग से गठबंधन है। वायनाड में नामांकन के बाद जब राहुल गाधी ने जब रोड शो किया तो मुस्लिम लीग के कार्यकर्ता भी उसमे शामिल हुए। उन्होंने हरे रंग का वस्त्र पहना हुआ था और हाथ में अपने संगठन का झंडा लिए हुए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़