अब टीपू भी सुल्तान बनने चले...अखिलेश पर योगी का पलटवार, हर किसी के हाथ बुलडोजर पर नहीं टिक सकते

yogi adityanath
ANI
अंकित सिंह । Sep 4 2024 12:02PM

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इसका करारा जवाब दिया है। योगी ने कहा कि हर किसी के हाथ बुलडोजर पर नहीं टिक सकते। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए। बुलडोजर जैसी क्षमता और प्रतिज्ञा जिसमें हो वही बुलडोजर चल सकता है।

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बीच वार पलटवार का दौर चल रहा है। हाल में ही मैनपुरी दौरे के दौरान योगी ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था। वहीं अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन को लेकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है। सपा अध्यक्ष ने कहा 2027 विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया होगा और पूरे प्रदेश के बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा। इसके बाद भाजपा अखिलेश पर हमलावर हो गई है।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश के गढ़ में CM Yogi की हुंकार, बोले- हमने अलग मॉडल तैयार किया, यूपी में बेटियां सुरक्षित हैं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इसका करारा जवाब दिया है। योगी ने कहा कि हर किसी के हाथ बुलडोजर पर नहीं टिक सकते। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए। बुलडोजर जैसी क्षमता और प्रतिज्ञा जिसमें हो वही बुलडोजर चल सकता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि तो अब 'टीपू' भी चले सुल्तान बनने! योगी ने अपना हमला जारी हखते हुए कहा कि पहले लोगों को नियुक्ति पत्र क्यों नहीं मिले? कारण यह था कि उनकी नियत साफ नहीं थी। उन्होंने कहा कि 'चाचा-भतीजा' में होड़ लगती थी वसूली को ले करके। आज प्रदेश के कुछ जिलों में आदमखोर भेड़ियों ने आतंक फैला रखा है। 

इसे भी पढ़ें: हर सितंबर में गुरु और शिष्य परंपरा की नजीर बनती है गोरक्षपीठ, 14 से 20 सितंबर तक श्रीमद भगवतपुराण का आयोजन

योगी ने कहा कि 2017 से पहले भी यही स्थिति थी। ये लोग भी इसी तरह पैसा वसूल कर उत्पात मचाते थे। इनके पास महाभारत के सभी पात्र, चाचा-भतीजा, सब उगाही के लिए निकलते थे। उन्होंने कहा कि यही उत्तर प्रदेश, जो देश के विकास का बैरियर माना जाता था, आज देश के विकास का 'ग्रोथ इंजन' बना है। यह तभी कर पा रहे हैं, जब प्रदेश के पास पैसा है...'भीख मांगकर दान नहीं दिया जाता है। योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला करते हुए कहा कि सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर राज्य के लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा करने वाली सपा के डीएनए में अराजकता और गुंडागर्दी पैवस्त है और उसके शासन में हर नौकरी की नीलामी होती थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़