योगी ने कबीर दास की मजार पर टोपी पहनने से किया इंकार, बढ़ा विवाद

Yogi refuses to wear hat on Kabir Das mazar, increased controversy
[email protected] । Jun 28 2018 3:53PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत कबीर दास की मजार पर पेश की गयी टोपी पहनने से इंकार कर दिया।

संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत कबीर दास की मजार पर पेश की गयी टोपी पहनने से इंकार कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज की यात्रा के मद्देनजर कल शाम तैयारियों का जायजा लेने गये योगी जब मजार पर पहुंचे तो वहां उन्हें खादिम हुसैन की ओर से एक टोपी पेश की गयी जो उन्होंने विनम्रतापूर्वक लेने से मना कर दिया।

हुसैन ने बाद में संवाददाताओं से बताया कि योगी ने कहा कि वह टोपी नहीं पहनते हैं और विनम्रता से इंकार कर दिया। हुसैन ने कहा, 'परंपरा के अनुरूप मैंने मुख्यमंत्री को टोपी पेश की। उन्होंने विनम्रता से इंकार कर दिया।' गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने 2011 में अहमदाबाद में सामाजिक सौहार्द के लिए हुए उपवास के दौरान मौलवी की ओर से पेश टोपी पहनने से इंकार कर दिया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़