योगी के मंत्री का दावा, कैराना से पलायन रोकने में कामयाब हुई है सरकार

राणा ने कहा कि योगी सरकार ने शामली जनपद की विद्युत समस्या को देखते हुए 738 करोड रुपए का एक बिजलीघर मंजूर किया है। इसके साथ-साथ विकास की तमाम योजनाएं शामली में चल रही है।
शामली(उप्र)। योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नति पाने के बाद अपने गृह जनपद पहुंचे सुरेश राणा ने बुधवार को फिर आरोप लगाया कि कुछ साल पहले कई हिंदू परिवारों को कैराना से विस्थापन के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद क्षेत्र में स्थिति बदली है। सरकार कैराना से पलायन रोकने में कामयाब हुई है।
#उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रथम बाद गृह जनपद आगमन पर कलस्यान चौपाल, कैराना पर कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का जगह-जगह किया जोरदार भव्य स्वागत।@SureshRanaBJP pic.twitter.com/qZLOlyxlzA
— Sadiq Khan (@khansadiq007) August 28, 2019
कैराना में एक स्वागत सभा को संबोधित करते हुये राणा ने कहा कि यह वही कैराना है जहां से लोग पलायन करने को मजबूर होते थे। यह वही कैराना है, जहां पर खुलेआम व्यापारियों की हत्या कर दी जाती थी। आज योगी जी के कारण कैराना में शांति व्यवस्था कायम हुई है लोग उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिवंगत भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने यह दावा कर विवाद पैदा कर दिया था कि कानून-व्यवस्था और प्रशासन की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के चलते कैराना से हिंदू विस्थापित हो रहे हैं। 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में राणा पर भी आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। इन दंगों में 60 लोग मारे गए थे।
राणा ने कहा कि योगी सरकार ने शामली जनपद की विद्युत समस्या को देखते हुए 738 करोड रुपए का एक बिजलीघर मंजूर किया है। इसके साथ-साथ विकास की तमाम योजनाएं शामली में चल रही है। यही नहीं कैराना कस्बे में मुख्यमंत्री ने पीएसी कैंप की स्थापना का प्रस्ताव पास कर दिया है। सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद जनपद शामली पहुंचे सुरेश राणा का स्वागत किया गया उत्तर प्रदेश की सीमा कैराना के यमुना ब्रिज से ही गाड़ियों के काफिले के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सुरेश राणा शामली जिले की थाना भवन विधानसभा सीट का प्रतिनिधत्व करते है।
अन्य न्यूज़