आप ने पंजाब-गोवा के लिए 20 से अधिक टिकटों को मंजूरी दी

आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की समिति ने पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनावों के लिए करीब दो दर्जन टिकटों को आज मंजूरी प्रदान की। इन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की समिति ने पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनावों के लिए करीब दो दर्जन टिकटों को आज मंजूरी प्रदान की। इन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी सूत्रों ने कहा कि पंजाब के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी। पार्टी पंजाब में उम्मीदवारों की दो सूचियां पहले ही जारी कर चुकी है, जबकि गोवा में चार उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर चुकी है। इस समिति में लक्षित हमलों पर जारी बहस पर भी चर्चा की गई जहां शीर्ष नेतृत्व ने इस मुद्दे पर ‘राजनीति’ की आलोचना की। 

हालांकि पार्टी ने ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना समर्थन देने का पुन: आश्वासन दिया।’’ पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है खासकर इन लक्षित हमलों के बाद पोस्टर अभियान में उतरकर ऐसा कर रही है और हम इसकी निंदा करते हैं।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़