मोदी को आज फोन करेंगे ट्रंप, अब तक 4 से कर चुके हैं बात

[email protected] । Jan 24 2017 12:18PM

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद से अब तक चार विदेशी नेताओं से फोन पर बात कर चुके हैं और और मोदी पांचवें विदेशी नेता होंगे जिनसे वह बात करेंगे।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज रात को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करेंगे। व्हाइट हाउस ने ट्रंप का आज का कार्यक्रम जारी करते हुए यह जानकारी दी। कार्यक्रम के अनुसार, व्हाइट हाउस ने बताया ‘‘राष्ट्रपति भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे।’’ ट्रंप वाशिंगटन डीसी के समय के अनुसार, दोपहर को एक बजे फोन पर मोदी से बात करने वाले हैं और उस समय भारत में रात के साढ़े ग्यारह बज रहे होंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद से अब तक चार विदेशी नेताओं से फोन पर बात कर चुके हैं और और अब मोदी पांचवें विदेशी नेता होंगे जिनसे वह बात करेंगे। ट्रंप ने 21 जनवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नितो से बात की थी। उन्होंने रविवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की थी और सोमवार को उन्होंने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से फोन पर बात की।

ट्रंप ने आठ नवंबर को हुये राष्ट्रपति चुनाव में अपनी एतिहासिक जीत से दुनिया को हैरत में डाल दिया था। ट्रंप की जीत के बाद उन्हें सबसे पहले बधाई देने वाले दुनिया के पांच नेताओं में से एक मोदी थे। चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद इजराइल समेत जिन देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने की बात की थी उन देशों में भारत का नाम भी था। रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन ने आतंक से पीड़ित कश्मीरी पंडितों और बांग्लादेशी हिंदू पीड़ितों के लिए 15 अक्तूबर को एडीसन में एक चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया था जहां ट्रंप जो तब राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार थे उन्होंने भारत की तेज विकास दर, मोदी द्वारा नौकरशाही में और अर्थव्यवस्था में किए गए सुधारों की प्रशंसा की थी।

ट्रंप ने न्यूजर्सी के एडीसन में भारतीय मूल के अमेरिकियों से कहा था, ‘‘ट्रंप के प्रशासन के तले हम और बेहतर दोस्त बनने जा रहे हैं, वास्तव में मैं चीजों को और बेहतर करूंगा और हम सबसे अच्छे दोस्त बनेंगे।’’ ट्रंप ने कहा था, ‘‘हमारा भविष्य एकसाथ बहुत बढ़िया होने जा रहा है।’’ ट्रंप ने कई आर्थिक सुधारों के साथ भारत की विकास दर को बढ़ाने और नौकरशाही में सुधार करने के लिए मोदी की तारीफ की थी और साथ ही कहा था कि ऐसे सुधारों की जरूरत अमेरिका में भी है। उन्होंने कहा था, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।’’ उन्होंने मोदी को ऊर्जावान नेता बताया और कहा कि ‘‘भारत एक महत्वपूर्ण रणनीतिक सहयोगी है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़