युवक ने VIP होने का नाटक करके किया IT कंपनी पर कब्जा

Young man Capture IT company by pretending to be VIP
[email protected] । Sep 20 2017 3:05PM

पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने निदेशकों को बंदूक दिखाकर कथित रूप से डराया और इस मामले को निपटाने के लिए उनसे 10 लाख रुपए मांगे। निदेशकों ने उसे पांच लाख रुपए दिए।

हैदराबाद। 27 वर्षीय एक युवक ने कथित रूप से वीआईपी होने का नाटक करके शहर की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के दो निदेशकों को डरा धमका कर उनकी कंपनी पर कब्जा कर लिया। मुख्य आरोपी वम्शी राव और आईटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर वम्शीधर को सिकंदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिकंदराबाद पुलिस ने मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि नौकरी ढूंढ रहे दो लोगों ने हाल में राव से संपर्क किया था और उसे बताया था कि उन्होंने नौकरी के लिए कंपनी को डेढ लाख रुपए दिए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नौकरी नहीं दी गई।

उन्होंने पैसे वापस लेने की कोशिश की और इसके लिए वे राव के पास गए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राव आसानी से धन हासिल करने के लिए ‘बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति’ (वीआईपी) होने का नाटक करते हुए कंपनी के अधिकारी से मिला। इसमें कहा गया है कि पिछले सप्ताह, वह नीली बत्ती की गाड़ी में बैठकर कंपनी पहुंचा और उसने दोनों निदेशकों से बातचीत की। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने निदेशकों को बंदूक दिखाकर कथित रूप से डराया और इस मामले को निपटाने के लिए उनसे 10 लाख रुपए मांगे। निदेशकों ने उसे पांच लाख रुपए दिए। इसके बाद वम्शीधर और उसके दो अन्य मित्रों ने राव के साथ साठगांठ की। उन्होंने कंपनी का अधिग्रहण कर लिया और दोनों निदेशकों को कार्यालय में बंद करके कंपनी के खातों को अपने कब्जे में ले लिया।

 

पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने दोनों अधिकारियों को बाध्य किया कि वे अपने कर्मियों को ईमेल भेजें जिसमें कहा गया था कि उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और राव एवं वम्शीधर नए निदेशक हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और कल राव और वम्शीधर को गिरफ्तार किया। उनके दो अन्य साथी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 342 (गलत तरीके से कैद रखना) और शस्त्र कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़