अज्ञात बदमाशों की गोलीबारी में युवक घायल

shooting
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गोली लगने से घायल सिंह का जिला अस्पताल गौरीगंज में प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया।

अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के मंशापुर गूजरटोल गांव में सोमवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की गोलीबारी में 25 वर्षीय युवक जख्मी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, गौरीगंज थाना क्षेत्र के पैंगा गांव में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गांव के बाहर अंकित सिंह पर तबाड़तोड़ गोलियां चला दीं जो उसके हाथ और पैर में लगीं।

अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गोली लगने से घायल सिंह का जिला अस्पताल गौरीगंज में प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। उनके मुसाबिक, सिंह की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने तीन टीम गठित की हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़