Siddharth Shukla Birth Anniversary: एक्टर नहीं बिजनेसमैन बनना चाहते थे सिद्धार्थ शुक्ला, फिर ऐसे बने वर्ल्ड बेस्ट मॉडल

आज ही के दिन 12 दिसंबर को मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म हुआ था। सिद्धार्थ शुक्ला एक ऐसे अभिनेता थे, जो अपने एक्टिंग के साथ-साथ चार्म से लोगों के दिलों पर राज करते थे। लेकिन सिद्धार्थ का यूं अचानक चले जाना उनके फैंस के लिए एक गहरा झटका था।
'बिग बॉस 13' के विनर रह चुके मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 12 दिसंबर को जन्म हुआ था। सिद्धार्थ शुक्ला मनोरंजन जगत का एक चमचमाता चेहरा थे, जो अब सिर्फ एक याद बनकर रह गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला एक ऐसे अभिनेता थे, जो अपने एक्टिंग के साथ-साथ चार्म से लोगों के दिलों पर राज करते थे। लेकिन सिद्धार्थ का यूं अचानक चले जाना उनके फैंस के लिए एक गहरा झटका था। सिद्धार्थ शुक्ला सिर्फ टीवी का फेमस चेहरा नहीं थे, बल्कि उन्होंने फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां' में भी काम किया था। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म और परिवार
महाराष्ट्र में 12 दिसंबर 1980 को सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म हुआ था। वह एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे। इनके पिता सिविल इंजीनियर थे जोकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी रैंक पर काम करते थे। वहीं सिद्धार्थ कभी भी एक्टिंग या मॉडलिंग की दुनिया में कदम नहीं रखना चाहते थे, बल्कि वह एक बिजनेसमैन बनना चाहते थे। लेकिन साल 2004 में मां रीता शुक्ला के कहने पर सिद्धार्थ ने एक मॉडलिंग कॉम्पटीशन में भाग लिया। यहां पर सिद्धार्थ के लुक्स पर जूरी ने उनको चुन लिया और इसके बाद अभिनेता के करियर ने एक अलग टर्न लिया।
इसे भी पढ़ें: Pandit Ravi Shankar Death Anniversary: पंडित रविशंकर ने शास्त्रीय संगीत को दिलाई दुनियाभर में पहचान, विवादों से भरी रही जिंदगी
एक्टिंग करियर
सिद्धार्थ शुक्ला का लुक जूरी को इतना ज्यादा पसंद आया कि वह मॉडलिंग कॉम्पटीशन को जीत गए। इसके बाद अभिनेता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिर साल 2008 में उन्होंने तुर्की में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो का हिस्सा बने और यहां पर भी जीतकर सिद्धार्थ ने देश का नाम रोशन किया।
मॉडलिंग के बाद सिद्धार्थ ने पहला एड एक फेयरनेस क्रीम का किया। फिर उन्होंने टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' में लीड रोल में काम किया। इस शो से उनको कुछ खास पहचान नहीं मिली। लेकिन फिर फेमस शो 'बालिका वधू' में शिव का किरदार निभाकर सिद्धार्थ शुक्ला घर-घर में फेमस हो गए। इसके बाद अभिनेता 'दिल से दिल तक' नाम के इस शो में रश्मि देसाई के साथ नजर आए। फिर वह 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आए और इस ट्रॉफी को अपने नाम किया।
इसके बाद दर्शकों को 'झलक दिखला जा 6' में सिद्धार्थ की डांसिंग स्किल्स देखने को मिलीं। वहीं शो के 11वें हफ्ते में वह एलिमिनेट हो गए। फिर अभिनेता ने कॉमेडियन भारती सिंह के साथ फेमस रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के कुछ सीजन की मेजबानी की। फिर अभिनेता करण जौहर की फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में नजर आए। इस फिल्म में सिद्धार्थ शुक्ला ने एनआरआई अंगद बेदी का किरदार निभाया था।
टीवी और ओटीटी पर छाए
टीवी शो के बाद सिद्धार्थ शुक्ला सबसे फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में नजर आए। एक ओर जहां यह सीजन सबसे ज्यादा फेमस हुआ, तो वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ ने इस शो की ट्रॉफी जीती और उनके करियर ने एक और रफ्तार पकड़ी। इसके बाद अभिनेता कई एल्बम गानों और वेब सीरीज में नजर आए। अभिनेता ने सोनिया राठी के साथ रोमांस वेब सीरीज़ 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के तीसरे सीज़न में डिजिटल डेब्यू किया। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला आखिरी बार पर्दे पर 'बिग बॉस ओटीटी' और 'डांस दीवाने 3' में एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ नजर आए थे।
मृत्यु
वहीं 02 सितंबर 2021 को 40 साल की उम्र में मुंबई में हार्ट अटैक के कारण सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था।
अन्य न्यूज़












