फोटो गैलरी
भव्य दीपोत्सव से जगमगामी अयोध्या
पवित्र नगरी अयोध्या में दिव्य नजारा देखने को मिला। दीपोत्सव के नौवें संस्करण में भगवान श्री राम की पावन धरा को 26 लाख 17 हजार 215 दीपों से जगमगा कर एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया गया। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने श्री राम, जय राम, जय जय राम के जयकारों से शहर को गुंजायमान कर दिया।
































