पाकिस्तान में हालात बेकाबू, सेना और पुलिस की भिड़ंत को नहीं संभाल पा रहे इमरान

imran khan
डॉ. रमेश ठाकुर । Oct 22 2020 12:28PM

कराची की सड़कों पर आधी रात के समय भी लोग प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी सेना के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं। इमरान खान का झुकाव फिलहाल सेना की ही ओर है। सभी को पता है कि पाकिस्तान की हुक़ूमत बिना सेना-आईएसआई के बिना नहीं चल सकती।

जो किसी मुल्क में नहीं होता, वह पाकिस्तान में होता है। पाकिस्तान इस वक्त जिस आग में झुलसा हुआ है, वह आग सियासी नहीं, बल्कि कुछ और है? हालात ऐसे बन गए हैं कि अब सुरक्षा बलों के लोग ही आपस में बगावत पर उतर आए हैं। दोनों ओर से तड़ातड़ गोलियां बरसाई जा रही हैं। मौजूदा इमरान सरकार मौन है। उनकी मौनता को ललकारते हुए पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज ने चूड़ियां भेजने को कह दिया है। बीते एकाध दिनों से पाकिस्तान की सड़कें विद्रोह की लपटों में सुलग रही हैं। ये विद्रोह जनता का नहीं, बल्कि सुरक्षा सिस्टम से जुड़े लोगों के बीच हो रहा है। राजनीतिक दलों के लोगों को तो हमने सार्वजनिक रूप से चाक-चैहराहों, गलियों, सड़कों आदि जगहों पर लड़ते देखा था, लेकिन ऐसा पहली मर्तबा देखने को मिल रहा है जब सुरक्षा से जुड़ा अमला ही आमने-सामने आकर एक दूसरे के खून का प्यासा है।

इसे भी पढ़ें: पीपीपी नेता ने बताया पाकिस्तान में फौज का सच, कहा- सेना ने कभी संविधान को नहीं माना

कराची में तीन दिनों से सिंध पुलिस ने अपनी सेना और आईएसआई के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। मोर्चे की आड़ में भारी विद्रोह है। फ़ायरिंग, आगजनी और जमकर तोड़फोड़ हो रही है। पुलिस का विद्रोह जब पाकिस्तानी सेना के बर्दाश्त से बाहर हुआ तो फ़ायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें सिंध पुलिस के दर्जन भर से ज्यादा पुलिस अधिकारी मारे गए। तनातनी के बाद पुलिस के कुछ बड़े अधिकारियों को आईएसआई ने जबरन कैद कर लिया, जिससे पुलिस विभाग और भड़क गया। पाकिस्तान के लोग इस वक्त तीन धड़ों में बंटे हुए हैं। कुछ पुलिस के पक्ष में हैं, तो कुछ सेना और आईएसआई के समर्थन में। मध्यम और गरीब वर्ग पुलिस के साथ है। आतंकियों के समर्थक लोग सेना-आईएसआई का साथ दे रहे हैं।

कराची की सड़कों पर आधी रात के समय भी लोग प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी सेना के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं। इमरान खान का झुकाव फिलहाल सेना की ही ओर है। सभी को पता है कि पाकिस्तान की हुक़ूमत बिना सेना-आईएसआई के बिना नहीं चल सकती। वहां का प्रधानमंत्री सेना-आईएसआई का पुतला मात्र होता है। कोई भी फैसला उनकी इजाज़त के बिना नहीं ले सकता। अगर कोई जुर्रत भी करता है तो वहां की फौज सरकार का तख्तापलट करने में देर नहीं करती। इसलिए ना चाहते हुए भी इमरान खान पुलिस का पक्ष नहीं ले पा रहे। इमरान के इस रवैये से माहौल और गरमा गया है। कुल मिलाकर इमरान खान सरकार इस वक्त चारों तरफ से घिर चुकी है। 

हिंदुओं के धर्मांतरण का मसला भी गर्म है। धर्मांतरण को लेकर पिछले माह सरकार ने सीनेटर अनवारूल हक काकर की अध्यक्षता में एक आयोग गठित किया था जिसे हिंदुओं के धर्मांतरण की सच्चाई की जांच करनी थी। परसों आयोग ने अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक की तो सरकार घिर गई। आयोग की जांच में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन किया जाता है। वहां लंबे समय से चले रहे अत्याचार और धर्मांतरण के मामले पर अब पाकिस्तानी संसद ने भी मुहर लगा दी है। संसदीय समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद पाकिस्तान के हिंदु संगठनों ने भी सरकार के खिलाफ हंगामा काटना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के सिंध इलाके में बीते एकाध वर्षों में सबसे ज्यादा धर्मांतरण के केस दर्ज हुए। जहां हिंदु लड़कियों को जबरन मुस्लिम बनाया गया।

संसार भर में पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क है जहां मानव अधिकारों का खुलेआम उल्लंघन होता है। इसकी ताजा तस्वीर बीते मंगलवार को कराची में देखने को मिली। सेना के खिलाफ नारेबाज़ी कर रही महिलाओं और बच्चों पर सेना ने बख्तरबंद वाहन चढ़ा दिए जिसमें कई बच्चे और महिलाएं कुचल कर मारे गये। घायलों को अस्पतालों में भी भर्ती नहीं कराया गया। पुलिस-सेना के बीच फैले विद्रोह में समूचा पाकिस्तान जल रहा है। शॉपिंग मॉल, दुकानें, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल और बाजार बंद हैं। सेना के सिंध पुलिस पर गोलियां चलाने के बाद कराची में भीड़ इस कदर उग्र है जिसे संभालना मुश्किल होता जा रहा है। वहां की मीडिया पर भी सेना ने कब्ज़ा कर लिया है ताकि उनके खिलाफ कोई खबर बाहर न जा सके। सेना की समीक्षा के बिना कोई भी मीडिया हाउस खबर प्रसारित नहीं कर सकता। कुछ पत्रकारों को भी हिरासत में लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: शरीफ को ब्रिटेन से वापस लाने के लिए इमरान खान ने उठाया ये कदम

पाकिस्तान के मौजूदा हालात पर भारत सरकार की भी पैनी नजर बनी हुई है। इस्लामाबाद स्थित अपने दूतावास के अधिकारियों और कर्मचारियों का अलर्ट पर रहने को कह दिया गया है। दरअसल, बुधवार को वहां माहौल और खराब हो गया, जब सेना और सिंध पुलिस के बीच क्रॉस फ़ायरिंग में बड़ी संख्या में पाक सेना के जवानों की मौत हुई। पुलिस की एकजुटता को देखते हुए आईएसआई और फौज के हाथ पांव फूले हुए हैं। पूरे पाकिस्तान की पुलिस फौज के खिलाफ अंतिम लड़ाई के लिए कमर कस चुकी है। नवाज शरीफ के दामाद की अरेस्टिंग के बाद स्थिति बेकाबू है। उनके समर्थक भी इमरान सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं। 

सेना-पुलिस के बीच उग्र आंदोलन लंबा चलेगा। संगर, घोटकी, सक्कर, खैरपुर, पूरनपुर, मीरपुर खास, और खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र ग्रामीण और कस्बाई आबादी वाले हैं जहां के लोग पुलिस का खुल कर साथ दे रहे हैं। महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सभी लोग रातों में भी सड़कों पर हैं। चारों तरफ सेना और पुलिस के बीच फायरिंग हो रही है बावजूद इसके लोग डटे हुए हैं। सेना की फ़ायरिंग में सिंध पुलिस के दस टॉप पुलिस अधिकारी मारे जाने के बाद आम पाकिस्तानियों में भयंकर आक्रोश उत्पन्न है। कराची की सड़कों पर आधी रात तक लोग तोड़फोड़ और आगजनी करते रहे। गुस्साए लोगों ने सेना प्रमुख बाजवा के भाई के आलीशान शॉपिंग मॉल में भी आगजनी कर दुकानों में तोड़फोड़ की। फैले विद्रोह को शांत कराने के लिए इमरान खान ने चीन का सहयोग मांगा है। लेकिन चीन ने अंदरूनी मसला कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया है।

डॉ. रमेश ठाकुर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़