प्यार के नाम पर पार्टनर कर रहा दिमागी अत्याचार? Narcissist की हर चाल को पहचानें और रिश्ते से निकलें

Recognize every narcissist trick
CANVA PRO
एकता । Oct 7 2025 4:00PM

नार्सिसिस्ट पार्टनर दिमागी खेल खेलकर आपको कंट्रोल करना चाहते हैं, जिसमें गैसलाइटिंग, लव बॉम्बिंग, साइलेंट ट्रीटमेंट और विक्टिम कार्ड जैसे पैंतरे शामिल हैं। ये आत्ममुग्ध लोग मानसिक उत्पीड़न करते हैं, इसलिए रिलेशनशिप में ऐसे व्यवहार को पहचानना और अपनी मानसिक शांति के लिए उनसे दूरी बनाना ही एकमात्र उपाय है।

कुछ लोग अपनी पूरी ताकत अपने साथी के साथ दिमागी खेल खेलने में लगा देते हैं। ऐसे लोगों को नार्सिसिस्ट यानी आत्ममुग्ध कहा जाता है। ये लोग अपने पार्टनर को अपने कंट्रोल में रखने की कोशिश करते हैं। वो ऐसा क्यों करते हैं, ये बात शायद वही जानते हैं। नार्सिसिस्ट अपने इन खेलों में बहुत माहिर होते हैं, लेकिन आप चाहें तो उनसे बच सकते हैं, बस उनके तरीकों को पहचान लीजिए।

यहां हम आपको ऐसे ही कुछ आम दिमागी खेलों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानकर आप खुद को बचा सकते हैं। याद रखिए, उन्हें बदलना मुश्किल है, इसलिए उनसे दूर रहना ही बेहतर है।

1. गैसलाइटिंग

यह एक तरह का मानसिक उत्पीड़न होता है। इसमें नार्सिसिस्ट आपको आपकी ही बातों या यादों पर शक करवाता है। वो कह सकते हैं कि उन्होंने कुछ कहा ही नहीं या किया ही नहीं, जबकि असल में उन्होंने किया होता है। धीरे-धीरे आप खुद को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं और सोचने लगते हैं कि शायद गलती आपकी ही है।

इसे भी पढ़ें: रिश्ते में फीकी पड़ गई है चिंगारी? एक्सपर्ट के 3 उपाय फिर जगा देंगे प्यार का जादू

2. लव बॉम्बिंग

शुरुआत में ये लोग बहुत ज्यादा प्यार और तारीफों की बरसात करते हैं। वे कहते हैं कि आप उनके लिए सबसे खास हैं या आपने जैसा कोई इंसान उन्होंने कभी नहीं देखा। इस तरह वे आपका भरोसा जीत लेते हैं, ताकि बाद में जब वे चालें चलें तो आप समझ ही न सकें कि कुछ गलत हो रहा है।

3. साइलेंट ट्रीटमेंट देना

जब झगड़ा होता है, तो नार्सिसिस्ट आपसे बात करना बंद कर देता है। वो आपकी कॉल, मैसेज तक अनदेखा कर देता है या ऐसा दिखाता है जैसे आप हैं ही नहीं। यह 'शांत रहने' का तरीका नहीं होता, बल्कि आपको सजा देने और कंट्रोल में रखने का तरीका होता है। इससे आप खुद को दोष देने लगते हैं और उनका ध्यान पाने की कोशिश करते हैं।

4. तीसरे का इस्तेमाल कर साथी को जलाना

इस खेल में नार्सिसिस्ट किसी तीसरे इंसान को बीच में लाकर जलन या असुरक्षा पैदा करता है। जैसे वे कह सकते हैं कि उनका पुराना साथी या कोई नया दोस्त उन्हें आपसे ज्यादा समझता है। इससे आपके मन में जलन और तुलना का भाव आता है, और वो खुद को सही साबित कर लेते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या है PGAD, जिसकी वजह से कहीं भी-कभी भी लोगों का महसूस होने लगता है ऑर्गज्म?

5. विक्टिम कार्ड खेलना

नार्सिसिस्ट अपनी गलती कभी नहीं मानते। जब उनसे सवाल किया जाता है, तो वे दोष आप पर डाल देते हैं या खुद को 'बेचारा' दिखाते हैं। इस तरह वे आपकी सहानुभूति पाते हैं और आप खुद को गलत मानने लगते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़