आडवाणी विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के नाकआउट चरण में

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 23, 2016 2:12PM
राउंड राबिन चरण में उम्दा प्रदर्शन के बाद गत चैम्पियन पंकज आडवाणी आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के नाकआउट चरण में पहुंच गए हैं। आडवाणी ने ग्रुप चरण में चारों प्रतिद्वंद्वियों को हराया।
दोहा। राउंड राबिन चरण में उम्दा प्रदर्शन के बाद गत चैम्पियन पंकज आडवाणी आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के नाकआउट चरण में पहुंच गए हैं। आडवाणी ने ग्रुप चरण में चारों प्रतिद्वंद्वियों को हराया। अभी तक उन्होंने एक भी फ्रेम नहीं गंवाया है।
उन्होंने ब्राजील के विक्टर सारकिस, लाटविया के मारिस वोलास, पोलैंड के मार्सिन निश्के और ईरान के हामिद जारेदुस्त को हराया। स्नूकर और बिलियर्डस में 15 बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी ने पिछले साल मिस्र में खिताब जीता था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़