राष्ट्रमंडल खेल 2022 से निशानेबाजी के बाहर होने पर हीना सिद्धू ने कही ये बात!

after-being-away-from-shooting-from-the-commonwealth-games-2022-heena-sidhu-said-this-thing
[email protected] । Jul 18 2019 6:57PM

पिस्टल निशानेबाज हीना सिद्धू ने गुरूवार को कहा कि भारत इतना बड़ा देश है कि 2022 राष्ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी को बाहर करने के आयोजकों के फैसले के खिलाफ एकजुटता दिखा सकता है।

नयी दिल्ली। पिस्टल निशानेबाज हीना सिद्धू ने गुरूवार को कहा कि भारत इतना बड़ा देश है कि 2022 राष्ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी को बाहर करने के आयोजकों के फैसले के खिलाफ एकजुटता दिखा सकता है। भारतीय ओलंपिक संघ ने पिछले महीने धमकी दी थी कि अगर बर्मिंघम खेलों में निशानेबाजी को शामिल नहीं किया जाता है तो वे खेलों का बहिष्कार कर सकते हैं। हीना ने कहा कि खिलाड़ियों को नुकसान करने वाला कदम नहीं उठाना चाहिये। 

इसे भी पढ़ें: भारत को लगा करारा झटका, राष्ट्रमंडल खेल 2022 में नहीं शामिल होगी निशानेबाजी 

यह पूछने पर कि बहिष्कार का विकल्प हो सकता है, उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसा पहले हो चुका है। हम पहले भी बहिष्कार कर चुके हैं। भारत बड़ा देश है और हम अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि दूसरे खिलाड़ियों को नुकसान नहीं होना चाहिये । उन्हें भाग लेने का मौका मिलना चाहिये लेकिन हमें एकजुटता दिखानी होगी। हीना ने आयोजन समिति की इस दलील को खारिज किया कि लोगों की निशानेबाजी में रूचि नहीं रह गई है । उन्होंने कहा ,‘‘ यह सही नहीं है । जो कारण उन्होंने दिया है, वह सही नहीं है। हीना ने इस बात पर तसल्ली जताई कि 2028 ओलंपिक तक तो निशानेबाजी ओलंपिक कार्यक्रम का हिस्सा है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़