FIFA World Cup 2022 जीतने के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगी अर्जेंटीना की टीम, इसके खिलाफ होगा मुकाबला

lionel messi award
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 22 2023 6:36PM

फीफा विश्व कप 2022 में विजय प्राप्त करने के बाद से ही अर्जेंटीना की टीम सातवें आसमान पर है। अर्जेंटीना की टीम ने लियोनेल मेसी की कप्तानी में पहली बार फीफा विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इस जीत को हासिल करने के बाद से टीम अब तक मैदान पर वापस नहीं लौटी है।

आज के समय में सोशल मीडिया पर लोगों को हर जानकारी पोस्ट करना काफी पसंद आता है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और वायरल होने के लिए लोग अनूठे तरीके अपनाते रहते है। इन दिनों शादी से पहले भी लोग स्पेशल फोटोशूट करवाने में क्रेजी रहते है। फोटोशूट को लेकर लोग एक से बढ़कर एक जगह ढूंढते हैं। कोई महंगे रिजॉर्ट या विला जाता है, किसी को रॉयल राजस्थानी लुक पसंद आता है तो कोई विदेश में जाकर प्री वेडिंग फोटोशूट करवाता है।

ऐसा ही एक कपल है जिसने अपनी धरती से जुड़े होने का सबूत देते हुए ऐसा फोटोशूट करवाया जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। ये प्री वेडिंग फोटोशूट एक कपल का है जो कि कीचड़ में लिपटा हुआ दिख रहा है। कपल ने कई पोज कीचड़ में लिपटकर दिए है। ये कपल फिलीपींस के ओरमोक शहर से ताल्लुक रखता है। इस कपल की उम्र 24 वर्ष है जिनका नाम जॉनसी गुतिरेज और इमे बोरीनागा है। दोनों किसान परिवार से ताल्लुक रखते है।

अपनी जड़ों को अपने प्री वेडिंग फोटोशूट में दिखाने के लिए उन्होंने इस खास और अनोखे प्री वेडिंग फोटोशूट करने का फैसला किया था। इनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था। दोनों की फोटोज लगातार वायरल हो रही है। दोनों ने अपनी फोटोज के जरिए दिखाया है कि उन्हें प्रकृति से बेहद प्यार है और वो अपनी जड़ों से बिलकुल जुड़े हुए है। दोनों ने इस शूट के जरिए अपनी सिंपल नेचर और प्यार को दर्शाने की कोशिश की है जो यूजर्स को काफी पसंद आया है।

कपल का कहना है कि इस फोटो शूट को कराना काफी मुश्किल था। फोटोज में देखने पर लगता है कि कीचड़ में फोटो खिंचवाना काफी मनोरंजक होगा। मगर कीचड़ में चलना काफी मुश्किल होता है जबकि हर किसान को खेती करने के लिए घंटों तक कमर झुकाए कीचड़ में चलना होता है, जिससे कमर और पीठ में भयंकर दर्द की शिकायत हो जाती है। भीषण गर्मी में भी चावल के तिनके लगाते समय ऐसा ही अहसास होता है। इतनी परेशानियां होने के बाद भी किसान बिना शिकायत किए अपने काम करता है और अनाज उगाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़