एआईएफएफ ने सिंधु और साक्षी को इनाम देने की घोषणा की

[email protected] । Aug 20 2016 5:05PM

एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने रियो ओलंपिक खेलों में पदक हासिल करने के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और पहलवान साक्षी मलिक को बधाई दी और दोनों के लिए पांच-पांच लाख रूपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की।

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने रियो ओलंपिक खेलों में पदक हासिल करने के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और पहलवान साक्षी मलिक को बधाई दी और दोनों के लिए पांच-पांच लाख रूपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की। पटेल ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘एआईएफएफ भारत को गौरवांवित करने के लिए खेल जगत के प्रति समर्थन और एकजुटता जाहिर करता है। हम लोग सिंधु और साक्षी दोनों को पांच-पांच लाख रूपये देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने हमें गौरवान्वित किया है। उनकी उपलब्धि पूरे राष्ट्र को प्रेरित करेगी।’’ जहां सिंधु ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं वहीं साक्षी खेलों के इस महासमर में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़