भारत की गेंदबाजों की गलतियों से ऑस्ट्रेलिया लेगा सीख: एलेन बॉर्डर

allan-border-says-optus-stadium-pitch-will-get-worse-provide-big-test-for-batsmen
[email protected] । Dec 15 2018 12:23PM

एलेन बॉर्डर ने कहा, ‘‘जिस तरह बहुत सारी गेंद बल्ले के किनारे से गुजर रही थी, उसे देखते हुए आपको फुललेंथ की गेंद फेकनी चाहिये थी। ऐसे में कभी कभी आपकी गेंद पर रन बन सकता है लेकिन बल्ले का किनारा लग कर कैच के मौके भी बनते।’’

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने शुक्रवार को टेस्ट मैच के पहले दिन ‘‘थोड़ी शार्ट पिच गेंदें’’ फेंककर गलती की जिसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को होगा। बॉर्डर ने फाक्सस्पोर्ट्स के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘‘बल्लेबाजों के बल्ले के किनारे से निकली गेंदों को देखते हुए भारत का लग रहा होगा कि वे और अच्छा कर सकते थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने थोड़ी ज्यादा शार्ट पिच गेंद फेंकी।’’

इसे भी पढ़ेंः निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे साइना नेहवाल और कश्यप

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह बहुत सारी गेंद बल्ले के किनारे से गुजर रही थी, उसे देखते हुए आपको फुललेंथ की गेंद फेकनी चाहिये थी। ऐसे में कभी कभी आपकी गेंद पर रन बन सकता है लेकिन बल्ले का किनारा लग कर कैच के मौके भी बनते।’’ इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि उनके गेंदबाज ने यह सीख लिया होगा कि इस पिच पर क्या काम करेगा और क्या नहीं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़