''टिप्पणी'' पर अमिताभ ने शोभा डे को आड़े हाथों लिया

[email protected] । Aug 19 2016 2:27PM

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रियो ओलंपिक में महिलाओं के बैडमिंटन एकल सेमीफाइनल में जीत पर पीवी सिंधू को बधाई देते हुये परोक्ष रूप से लेखिका शोभा डे पर निशाना साधा।

मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रियो ओलंपिक में महिलाओं के बैडमिंटन एकल सेमीफाइनल में जीत पर पीवी सिंधू को बधाई देते हुये परोक्ष रूप से लेखिका शोभा डे पर निशाना साधा। गौरतलब है कि शोभा डे ने भारतीय एथलीटों का मजाक उड़ाते हुये कुछ समय पहले कहा था कि उनका लक्ष्य केवल सेल्फी खींचना और खेल आयोजन स्थल से बिना मेडल लिये हुये वापस लौटना है। लेखिका की टिप्पणी को लेकर उनकी काफी आलोचना हुयी थी।

बच्चन ने सिंधु को बधाई देते हुये कहा कि जब वह वापस आएंगी तब वह उसके साथ एक सेल्फी लेना पसंद करेंगे। उन्होंने लिखा है, ‘‘पीवी सिंधू– आप ‘खाली हाथ’ नहीं मेडल लेकर वापस आ रही हैं– और हम आपके साथ ‘सेल्फी’ निकालना चाहते हैं।’

एक अन्य पोस्ट में बच्चन ने लिखा है, ‘पीवी सिंधू आपने ‘बोलने वालों’ की बोलती बंद कर दी, कर्म बोलता है और वो कभी कभी ‘कलम’ को भी हरा देता है। बधाई।’’ इसके बाद मशहूर अभिनेता ने लोगों को महिला शक्ति को नजरअंदाज नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महिला शक्ति को कभी नजर अंदाज नहीं करें। पीवी सिंधू आपने कई सारे ‘बोलने वालों’ को चुप्प करा दिया है– आप भारत का गौरव हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़