Asian Games 2023: आज गोल्ड पर निशाना लगाएंगे नीरज चोपड़ा, पाकिस्तान को पहले ही लग चुका है झटका

Javelin india reeaj chopra set to defend his gold
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 4 2023 12:53PM

भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के लिए मैदान में उतरेंगे। जहां वो गोल्ड मेडल पर अपना निशाना लगाकर सत्र का शानदार अंत करेंगे।

बुधवार को भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के लिए मैदान में उतरेंगे। जहां वो गोल्ड मेडल पर अपना निशाना लगाकर सत्र का शानदार अंत करेंगे। भारत के बेहतरीन एथलीट में शामिल नीरज चोपड़ा का काम आसान हो सकता है, क्योंकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल विजेता अरशद नदीम घुटने की पुरानी चोट के कारण खेलों से पहले ही हट गए हैं। 

हालांकि, नीरज ने अब तक नदीम के खिलाफ सभी प्रतियोगिता जीती है। दोनों ने कुल मिलाकर 9 बार एक दूसरे का सामना किया है। इसमें 2018 का एशियाई खेल भी शामिल है, जहां पाकिस्तान का खिलाड़ी तीसरे जबकि भारतीय खिलाड़ी टॉप पर थे। वहीं नीरज अब तक 90 मीटर की दूरी तय नहीं कर पाए हैं जबकि नदीम ने इसे हासिल किया है। 

बता दें कि, मंगलवार को पाकिस्तान के दल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, अरशद नदीम ने चिकित्सा कर्मियों से परामर्श करने के बाद किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए एशियाई खेलों में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। वह पेरिस ओलंपिक 2024 में भागीदारी को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। 

साथ ही उन्होंने बताया कि, पाकिस्तान दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने व्यापक जांच की सिफारिश की थी। हांगझोऊ के एक स्थानीय अस्पताल में नदीम की एमआरआई और अन्य चिकित्सा जांच की गई जिसमें एमआरआई से पता चला कि उनकी पुरानी चोट अब भी बरकरार है। 

वहीं नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख डायमंड लीग और यूजीन में डायमंड लीग ग्रैंड फिनाले में लगातार दो बार दूसरा स्थान हासिल किया था। ये कुछ हद तक चिंता का विषय हो सकता है। लेकिन एशियाई खेलों में बुधवार को वह प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे। इस स्पर्धा में भारत के किशोर जैन भी चुनौती पेश करेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़