Bayern Munich का अजेय सिलसिला जारी, PSG को हराकर दर्ज की 16वीं लगातार जीत।

Bayern Munich
प्रतिरूप फोटो
Google
Ankit Jaiswal । Nov 5 2025 10:12PM

बायर्न म्यूनिख ने PSG के घर में 2-1 से एक कठिन जीत हासिल कर अपना अजेय रिकॉर्ड 16 मैचों तक बढ़ाया। लुईस डियाज़ के दो गोल और विवादित रेड कार्ड के बावजूद, यह जीत मैनुअल नुएर के आठ शानदार बचावों और डियोगट उपामेकानो के मजबूत डिफेंसिव प्रदर्शन का परिणाम थी, जिसने बायर्न की जुझारू भावना को उजागर किया।

बायर्न म्यूनिख ने पेरिस के पार्क डेस प्रिंसेस मैदान से एक और जीत चुराकर अपनी लय को बरकरार रखा है। पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) के खिलाफ इस मुकाबले में जर्मन क्लब ने 2-1 से जीत दर्ज की और अपने लगातार 16 मैचों की जीत का रिकॉर्ड कायम रखा है। लुईस डियाज़ ने बायर्न के दोनों गोल किए, हालांकि पहले हाफ के अंतिम मिनटों में उन्हें विवादास्पद तरीके से रेड कार्ड दिखाया गया।

गौरतलब है कि बायर्न का डिफेंस इस मैच में पत्थर की दीवार जैसा खड़ा रहा। डियोगट उपामेकानो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महत्त्वपूर्ण ब्लॉक और क्लियरेंस किए। बता दें कि विपक्षी गोल पर खतरा लगातार बना हुआ था, लेकिन गोलकीपर मैनुअल नुएर की पकड़ मजबूत रही। नुएर ने इस मुकाबले में आठ बेहतरीन सेव किए और जीत को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई हैं।

PSG की ओर से जोआओ नेवेस ने एक गोल दागकर टीम को उम्मीद दी, लेकिन बायर्न के डिफेंस को तोड़ पाना आसान नहीं रहा। मौजूद जानकारी के अनुसार, मध्य पंक्ति में किमिख और पावलोविच ने शांत, लेकिन सटीक खेल दिखाया। वे भले ही चमके नहीं, पर अपना काम बखूबी निभाया।

इस मैच से कुछ अहम सवाल भी उठे हैं जैसे लुईस डियाज़ को दिखाया गया रेड कार्ड कितना सही था? और क्या बायर्न को अपने फॉरवर्ड लाइन में और मजबूती की जरूरत है? लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ी बात यह है कि बायर्न ने दबाव में रहकर भी मैच बचाया और जीत अपने नाम की हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़