बीसीसीआई के नये प्रशासकों ने पहली बार बैठक की

मुंबई। उच्चतम न्यायालय द्वारा बीसीसीआई का प्रशासक नियुक्त किए जाने के बाद चार सदस्यीय पैनल के तीन सदस्यों ने आज यहां बीसीसीआई मुख्यालय से दूर दक्षिण मुंबई में पहली बैठक की। भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय, पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डायना इडुल्जी और बैंकर विक्रम लिमये बीकेसी में आईडीएफसी बैंक के परिसर में बैठक के दौरान मौजूद थे। हालांकि चौथे प्रशासक और जाने माने इतिहासविद रामचंद्र गुहा इस दौरान मौजूद नहीं थे। समिति के प्रमुख राय ने इंतजार कर रहे संवाददाताओं से कहा कि आगे बढ़ने से पहले यह बैठक स्थिति को जानने के लिए थी।
उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई के संचालन और अदालत द्वारा सवीकृत न्यायमूर्ति आरएम लोढा समिति के सुधारवादी कदम क्रिकेट बोर्ड में लागू करने के लिए कल प्रशासकों की चार सदस्यीय समिति नियुक्त की थी। उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी प्रशासकों की इस संस्था को रिपोर्ट करेंगे। राय ने बैठक के बाद कहा, ‘‘हमने बैठक की जो हम सभी को बीसीसीआई के संचालन की जानकारी देने के लिए थी। हम जल्द ही भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करेंगे।''
अन्य न्यूज़