बोलीविया फुटबॉल संघ के अध्यक्ष की 58 साल की उम्र में कोरोना वायरस से मौत

bolvia football

बोलीविया फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष सेजार सेलिनास की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है।कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सेलिनास को इस महीने ला पाज में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था।बोलीविया के क्लब द स्ट्रांगेस्ट के पूर्व अध्यक्ष सेलिनास 2018 में राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष बने थे।

ला पाज (बोलीविया)। बोलीविया फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष सेजार सेलिनास की कोविड-19 संक्रमण से जुड़ी समस्याओं के कारण मौत हो गई। वह 58 साल के थे। महासंघ ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर रविवार को उनके निधन की जानकारी दी। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सेलिनास को इस महीने ला पाज में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था।

इसे भी पढ़ें: AIFF की वित्तीय स्थिति 2010 में बेहद नाजुक थी, FSDL सही समय पर आया : कुशाल दास

बोलीविया के क्लब द स्ट्रांगेस्ट के पूर्व अध्यक्ष सेलिनास 2018 में राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष बने थे। इस भूमिका से उन्हें दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल संस्था कोनमेबोल की कार्यकारी समिति में भी जगह मिली थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़