कंधे की चोट से उबर रहे हैं बोपन्ना, कहा- कतर ओपन में करूंगा वापसी

कंधे की चोट के कारण भारत के हाल के डेविस कप टेनिस मुकाबले से हटने के लिये बाध्य होने वाले युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने कहा कि कंधे की चोट से उबर रहा हूं और जनवरी में कतार ओपन से वापसी करूंगा।बोपन्ना को कंधे की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ भारत के डेविस कप मुकाबले से हटना पड़ा था।
मुंबई। कंधे की चोट के कारण भारत के हाल के डेविस कप टेनिस मुकाबले से हटने के लिये बाध्य होने वाले युगल विशेषज्ञ खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने गुरूवार को कहा कि उनकी चोट से उबरने की प्रक्रिया सही दिशा में आगे बढ़ रही है और उनकी योजना जनवरी में कतर ओपन में भाग लेने की है। बोपन्ना ने कहा कि यह (कंधा) बेहतर हो रहा है और मैंने दो दिन पहले ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इसलिये सत्र शुरू होने से पहले मेरे पास पूरा एक महीने का समय है। इसलिये जब पहला टूर्नामेंट शुरू होगा, तब तक यह सही हो जायेगा।
इसे भी पढ़ें: सात्विक-चिराग और पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद BWF अवार्ड के लिए नामित
कतर एक्सोनमोबिल ओपन दोहा में छह से 12 जनवरी तक खेला जायेगा। बोपन्ना को कंधे की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ भारत के डेविस कप मुकाबले से हटना पड़ा था। उन्होंने कहा कि एमआरआई के बाद पता चला इसमें थोड़ी परेशानी थी। शुरूआत में डाक्टरों ने कहा कि यह 15 दिन के आराम के बाद सही हो जायेगा और जब मैं अभ्यास के लिये गया तो इसमें तब भी काफी दर्द था। भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से मात देकर डेविस कप का 2020 क्वालीफायर स्थान हासिल कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: लक्ष्य सेन ने स्कॉटिश ओपन का खिताब जीतकर सत्र का चौथा खिताब अपने नाम किया
डेविस कप के प्रदर्शन पर 39 वर्ष के खिलाड़ी ने कहा कि हम हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दावेदार थे। अगर आप देखो तो हमारे एकल खिलाड़ियों की रैंकिंग ऊंची थी तो हम प्रबल दावेदार थे ही, भले ही मुकाबला कहीं भी होता। उन्होंने कहा कि हर बार टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो इसमें बड़ा संतोष होता है, भले ही मैं टीम में हूं या नहीं। खिलाड़ी के तौर पर हम एक दूसरे का समर्थन करते हैं तो एक दूसरे को प्रेरित करते हैं। देश का जीतना मेरे लिये और सबके लिये सबसे बड़ी चीज है।
इसे भी पढ़ें: बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी का ध्यान फिटनेस और ओलंपिक कोटा हासिल करने पर
बीते समय में लिएंडर पेस के साथ खेल चुके बोपन्ना ने इस अनुभवी खिलाड़ी की प्रशंसा की जो इस जीत में अहम रहे थे और जिन्होंने अपनी 44वीं डेविस कप युगल जीत का अपना रिकार्ड बेहतर किया था। उन्होंने कहा कि आप अगर इतने लंबे समय तक खेलते हो तो आप खेल को काफी पंसद करते हो। उनका कैरियर शानदार रहा, जिसमें उन्होंने इतनी कम उम्र से खेलना शुरू किया और इतना कुछ हासिल किया।
अन्य न्यूज़












