गेंदबाजी और फील्डिंग खराब रही: ग्लेन मैक्सवेल

[email protected] । Apr 26 2016 5:49PM

आईपीएल में छह मैचों में टीम की पांचवीं हार से निराश किंग्स इलेवन पंजाब के आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने इसके लिये औसत गेंदबाजी और फील्डिंग को कसूरवार ठहराया।

मोहाली। आईपीएल में छह मैचों में टीम की पांचवीं हार से निराश किंग्स इलेवन पंजाब के आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने इसके लिये औसत गेंदबाजी और फील्डिंग को कसूरवार ठहराया। मैक्सवेल ने कहा, ''हम विरोधी टीमों को कई मौके दे रहे हैं जबकि हम खुद किसी मौके का फायदा नहीं उठा रहे हैं। यही वजह है कि हम फिलहाल अंकतालिका में सबसे नीचे हैं।’’

उन्होंने कहा, ''हमने पार्थिव को दो बार आउट किया लेकिन एक नोबाल थी और स्टम्पिंग काफी धीमी रही। हमने फील्डिंग में भी काफी गलतियां की। हमने जब पार्थिव को आउट किया तब वह 28 या 30 रन पर खेल रहा था और बाद में उसने 80 रन बनाये।’’ उन्होंने कहा, ''बाद में उसे दूसरी बार जीवनदान मिला और फिर उसने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। रायुडू के मामले में भी ऐसा ही हुआ। जीवनदान मिलने के बाद उसने उम्दा प्रदर्शन किया।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़