गेंदबाजी और फील्डिंग खराब रही: ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल में छह मैचों में टीम की पांचवीं हार से निराश किंग्स इलेवन पंजाब के आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने इसके लिये औसत गेंदबाजी और फील्डिंग को कसूरवार ठहराया।

मोहाली। आईपीएल में छह मैचों में टीम की पांचवीं हार से निराश किंग्स इलेवन पंजाब के आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने इसके लिये औसत गेंदबाजी और फील्डिंग को कसूरवार ठहराया। मैक्सवेल ने कहा, ''हम विरोधी टीमों को कई मौके दे रहे हैं जबकि हम खुद किसी मौके का फायदा नहीं उठा रहे हैं। यही वजह है कि हम फिलहाल अंकतालिका में सबसे नीचे हैं।’’

उन्होंने कहा, ''हमने पार्थिव को दो बार आउट किया लेकिन एक नोबाल थी और स्टम्पिंग काफी धीमी रही। हमने फील्डिंग में भी काफी गलतियां की। हमने जब पार्थिव को आउट किया तब वह 28 या 30 रन पर खेल रहा था और बाद में उसने 80 रन बनाये।’’ उन्होंने कहा, ''बाद में उसे दूसरी बार जीवनदान मिला और फिर उसने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। रायुडू के मामले में भी ऐसा ही हुआ। जीवनदान मिलने के बाद उसने उम्दा प्रदर्शन किया।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़