मैदान पर धोनी के नहीं होने से मुश्किलें होती है: रैना

chennai-super-kings-defeat-delhi-capitals-by-80-run

धोनी ने इस सत्र में बीमार होने के कारण चेन्नई के लिये दो मैच नहीं खेले। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दोनों मैचों में चेन्नई को पराजय झेलनी पड़ी।

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि एम एस धोनी की मौजूदगी भर से विरोधी टीमों पर दबाव बन जाता है और धोनी के संन्यास लेने के बाद उनकी कमी पूरी करना मुश्किल होगा। धोनी ने इस सत्र में बीमार होने के कारण चेन्नई के लिये दो मैच नहीं खेले। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दोनों मैचों में चेन्नई को पराजय झेलनी पड़ी। पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धोनी ने 22 गेंद में नाबाद 44 रन बनाये जिसकी मदद से चेन्नई ने 80 रन से जीत दर्ज की। 

इसे भी पढ़ें: रैना ने कहा कैप्टन कूल खेल सकते हैं अगला मुकाबला

यह पूछने पर कि धोनी की गैर मौजूदगी में कप्तानी करना कितना मुश्किल था रैना ने कहा कि धोनी को बतौर कप्तान खोना कोई मसला नहीं है लेकिन बतौर बल्लेबाज उनके नहीं होने से मुश्किल होती है। हैदराबाद और मुंबई के खिलाफ यही हुआ। उन्होंने कहा कि वह क्रीज पर होते हैं तो विरोधी टीमें वैसे ही दबाव में आ जाती है।

इसे भी पढ़ें: IPL के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने तैयारी शुरू की

वह नहीं होते हैं तो फर्क हम सभी ने देखा। उन्होंने संकेत दिये के धोनी के नहीं रहने पर वह कप्तानी की बागडोर संभाल सकते हैं। रैना ने कहा कि पिछले कुछ साल में बतौर बल्लेबाज और टीम मेंटर के रूप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके संन्यास लेने पर शायद मैं कप्तानी कर सकता हूं लेकिन जब तक वह चाहें चेन्नई के लिये खेलते रहेंगे । आप उन्हें और चेन्नई को जानते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़