Isl फाइनल मैच के दौरान हुआ गांजा सप्लाई, चेन्नइयिन एफसी का अधिकारी गिरफ्तार

isl match

आईएसएल मैच के दौरान चेन्नइयिन एफसी के एक अधिकारी को गांजा ले जाने के आरोप में गिराफ्तार किया गया। फाटोरडा पुलिस थाने के प्रभारी कपिल नायक ने कहा कि चेन्नइयिन टीम के आधिकारिक फोटोग्राफर और सोशल मीडिया हैंडलर भूषण बगाडिया को शनिवार की रात गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 24 ग्राम गांजा मिला है।

पणजी। गोवा पुलिस ने चेन्नइयिन एफसी के एक अधिकारी को आईएसएल के फाइनल मैच के दौरान कथित तौर पर गांजा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें: आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने रचा था ये नायाब इतिहास

फाटोरडा पुलिस थाने के प्रभारी कपिल नायक ने कहा कि चेन्नइयिन टीम के आधिकारिक फोटोग्राफर और सोशल मीडिया हैंडलर भूषण बगाडिया को शनिवार की रात गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 24 ग्राम गांजा मिला है। उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़