गीता सामोता ने रचा इतिहास, माउंट एवरेस्ट चढ़ने वाली CISF की पहली कर्मचारी बनी

Geeta Samota
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । May 20 2025 10:08PM

गीता सामोता ने इतिहास रच दिया है। गीता ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 56 साल के इतिहास में पहली कर्मचारी बन गई हैं।

सीआईएसएफ की सब इंस्पेक्टर गीता सामोता ने इतिहास रच दिया है। गीता ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 56 साल के इतिहास में पहली कर्मचारी बन गई हैं। 

सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि गीता सामोता ने सोमवार को 8,849 मीटर ऊंचे पर्वत की चढ़ाई पूरी की। गीता दुनिया की शिखर पर खड़ी थीं और ये एक विजयी क्षण था। ये न केवल व्यक्तिगत जीत का प्रतीक था बल्कि सीआईएसएफ और राष्ट्र के तौर पर भारत के अविश्वसनीय जज्बे और मजबूती का भी प्रतीक था। 

गीता सामोता 2011 में सीआईएसएफ में शामिल हुई। वह वर्तमान में सीआईएसएफ की उदयपुर एयरपोर्ट यूनिट में तैना हैं। राजस्थान के सीकर जिले के चाक गांव की गीता शुरुआत में हॉकी खिलाड़ी थीं, लेकिन चोट लगने के कारण वह इस खेल से दूर हो गई। 

प्रवक्ता ने कहा कि उस समय CISF के पास पर्वतारोहण टीम नहीं थी। गीता ने पर्वतारोहण में विशेष प्रशिक्षण लिया और 2019 में वह उत्तराखंड में माउंट सतोपंथ और नेपाल में माउंट लोबुचे पर चढ़ने वाली किसी भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की पहली महिला बनीं। 

इसके साथ ही 2021 और 2022 के बीच गीता सामोता ने चार दुर्गम चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। इसमें ऑस्ट्रेलिया में माउंट कोसियसज़को, रूस में माउंट एल्ब्रस, तंजानिया में माउंट किलिमंजारो और अर्जेंटीमा में माउंट एकॉनकागुआ शामिल है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़